Uncategorized

Indian Railway: रिश्तेदारों को स्टेशन छोड़ने जाने से पहले हो जाए सावधान!….रेलवे ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली। Indian Railway ने टिकट के दामों में भी तीन गुना इजाफा कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल पहले बंद कर दिया गया था ताकि सिर्फ मुसाफिर ही यानी जिनको ट्रेन में सफर करना है.

वही सिर्फ स्टेशन पर पहुंचें और स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना हो. लेकिन एक बार फिर इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. पहले एक Platfrom टिकट के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने पड़ते थे. वहीं अब 30 रुपये देने होंगे.

Indian Railway ने बढ़ी कीमतों को लेकर कहा कि स्टेशनों पर भीड़ का नियमन और नियंत्रण डीआरएम की जिम्मेदारी है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए और स्टेशनों पर भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. यह एक छोटे अंतराल के लिए है.

Indian Railway के मुताबिक जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद समय-समय पर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क में वृद्धि की जाती है और इसकी जिम्मेदारी DRM को सौंप दी गई है. इसमें कुछ भी नया नहीं है, बल्कि ऐसे फैसले हमेशा से समय-समय पर स्थिति को देखते हुए लिए जाते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button