छत्तीसगढ़

‌Bird Flu की दस्तक, प्रशासन सतर्क, सभी जिलों में हाई अलर्ट

रायपुर। (‌Bird Flu) छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बालोद जिले से जांच के लिए भेजे गए चिकन के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज शाम मिली रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव सहित संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को दी है। (‌Bird Flu)राज्य में बर्ड-फ्लू का यह पहला मामला है जो बालोद जिले में मिला है।

Chhattisgarh: सेवाग्राम आश्रम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सीएम, पत्रकारों से चर्चा में कही ये बात

(‌Bird Flu)बालोद जिला स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म गिधाली में कुक्कुट (चिकन) के 5 सेम्पल बीते 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे। जांच में पांचों सेम्पल एच-5 एन-8 एविएन इनफ्लुएंजा वायरस से ग्रसित पाए गए। सेम्पल की ट्रेकियल स्वाब एवं क्लोकल स्वाब की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गई है। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है ।

संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार संक्रमित फार्म से एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button