छत्तीसगढ़

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आगाज

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आगाज हो गया है। यह प्रतियोगिता अंबिकापुर में आयोजित की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच संभागों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में इस खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बस्तर बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के 860 छात्र-छात्राएं अपने खेल कला का प्रदर्शन करेंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में खिलाडी फुटबाल, क्रिकेट,बैडमिटन सहित अन्य खेलो में अपना प्रदर्शन करेंगे। 1सितंबर 4 सितंबर तक होने वाले इस प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के आने जाने रुकने और खाने की व्यवस्था की गई हैं।

Related Articles

Back to top button