छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चंडी मंदिर में चोरी के आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार, दान की पेटी तोड़कर दान की रकम, मूर्ति में पहने एवं चढ़े सोने,चांदी के जेवर बरामद 

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा।  जिले के शिवरीनारायण थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मां चंडी मंदिर सलखन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दस घंटे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  प्रार्थी सुनील कुमार श्रीवास  निवासी ग्राम सलखन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चंडी मंदिर का सदस्य हूँ दिनांक 28 जून को सुबह 5  बजे दिलीप कश्यप ने फोन करके बताया कि मां चंडी मंदिर में चोरी हो गई है। तब मंदिर के सभी सदस्य मंदिर आकर देखे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो मंदिर का दान पेटी टूटा हुआ था। मां चण्डी देवी की मूर्ति में पहने एवं चढ़े सोने,चांदी के जेवर दान का रकम नहीं था। 

रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विशेष टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया तथा सायबर सेल की मदद ली गई और मुखबिर सूचना के आधार पर पूर्व में मालखरौदा, सक्ति रायगढ़, अकलतरा, क्षेत्र में मंदिर व घर में हुए चोरी के आरोपी शांती लाल गवेल होने की सूचना मिलने पर आरोपी शांति लाल गबेल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना को अपने पत्नी के साथ चोरी करना स्वीकार किए। आरोपी शांति लाल के निशानदेही पर उसके घर ग्राम बोरदी में मंदिर में चोरी किए गए सोना, चांदी के आभूषण एवं रकम को बरामद किया गया है। 

आरोपी शांति लाल पूर्व में थाना मालखरौदा जिला सक्ति के अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 457, 380 भादवि थाना अकलतरा का इस्तगाशा क्रमांक 07 / 2022 धारा 41 (1-4) जा फो ./ 379 भदवि में तथा जिला सक्ति के थाना सक्ति चौकी फगुरम जिला रायगढ़ के थाना खरसिया क्षेत्र में हुए चोरी में संलिप्त रहा है। 

Related Articles

Back to top button