भूपेश काका पर मेहरबान छत्तीसगढ़…एग्जिट पोल में इतनी सीट मिलने का अनुमान
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इससे पहले आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना का सबसे सटीक एग्जिट पोल आ गया है. एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान. मतलब वहां किसी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं.छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल (सैंपल साइज) किया गया था. छत्तीसगढ़ में दो हिस्सो में वोटिंग हुई थी. पहले हिस्से में बस्तर (नक्सल प्रभावित हिस्से) में मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुआ मतदान
5 राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ. यह 2018 से कुछ कम था. तब 76.88 मतदान हुआ था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल सीएम हैं.