छत्तीसगढ़

बायोफर्टिलाइजर यूनिट का CM ने किया अवलोकन, अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा- लोगों की आय में बढ़ोत्तरी कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालाछापर गौठान में राधा रानी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बायोफर्टिलाइजर यूनिट का किया अवलोकन

इस यूनिट में गोबर गोमूत्र तथा गुण का प्रयोग कर बायो कंपोस्टिंग तरल जैविक खाद बनाया जाता है

यह तरल जैविक खाद न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है । भूमि में कार्बन के तत्व को बढ़ाता हैऔर खेतों में खरपतवार को नहीं होने देता। यह तरल जैविक खाद फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणुओं को भी नष्ट करता है। इस तरल जैविक खाद से भूमि को 50 -88 प्रकार के माइक्रो तत्व मिलते हैं।

खाद के प्रयोग से भूमि में हर साल कार्बन तत्व की मात्रा 0.25से 0.5 % तक बढ़ सकती है.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरना एथनिक रिसोर्ट में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र के विकास एवं लोगो के हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.

लोगों की आय में बढ़ोत्तरी कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य हैं.

जिले का मौसम सभी प्रकार के कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के लिए अनुकूल, बागवानी फसलों के उत्पादन के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने की कही बात

सभी जनहितैषी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक प्राथमिकता से पहुचाया जाए

महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा

कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिया मुक्त जशपुर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन एवं गर्म भोजन गंभीरता से प्रदान करने के निर्देश

जिले के भू जल स्तर में वृद्धि, पेयजल निस्तारी सिंचाई जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए कहा

राजस्व प्रकरणों सीमांकन, नामांतरण, भूमि विवाद सहित अन्य लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिए.

जिले के अनुसूचित जनजाति के उपजातियों का भी जाति प्रमाण पत्र सहित उन्हें अन्य लाभ दिलाने के लिए अनुसंधान टीम द्वारा सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कही बात

Related Articles

Back to top button