
नवनीत शुक्ला@मुंगेली। जिला गठन के बाद नशे के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा हैं। जिसमे 1 नाबालिक भी शामिल हैं। उसको पकड़ने मे सफलता हासिल की है। आरोपियों में आनद यादव, संदीप गोस्वामी, सुनील जायसवाल, प्रिंशु गुप्ता, आशुतोष जायसवाल को गिरफ्तार किया हैं। इस पुरे मामले मे पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा कि आरोपियों के पास से 46 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी क़ीमत 9, 20000 रुपए आंकी गईं हैं। पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया हैं।