जिलेछत्तीसगढ़

Video: नवीन तहसील में सुविधाओं का अभाव, 14 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे ग्रामीण…

बिपत सारथी@मरवाही। जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने और राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु लंबी दूरी तय करने से आम जनता को छुटकारा दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नवीन तहसील सकोला कोटमी का शुभारंभ 31 मार्च 2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। लेकिन नवीन तहसील के शुभारंभ होने के बाद भी सकोला तहसील के अंतर्गत निवास करने वाले ग्रामीणों के बच्चों को जाति निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यो के लिये 14 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर पेंड्रा मरवाही मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है।

नवीन तहसील सकोला कोटमी में स्टाफ की कमी एवं नवीनआईडी प्राप्त नहीं होने के कारण कई कार्य तहसील में नहीं हो रहे हैं. नवीन तहसील के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपने राजस्व संबंधित कामों के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पर्याप्त संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण ग्रामीणों को निराशा हाथ लग रही है।

वही इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार एमएस मार्को ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर पेंड्रा और मरवाही तहसील से फौती और नामांतरण के प्रकरण आए हुए हैं। जिन पर सुनवाई की जा रही है तो वही जाति और निवास प्रमाण से संबंधित प्रकरण आई डी न होने से तहसील में नहीं बन रहे हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर लोक सेवा केंद्र सहित अन्य समस्याओं को समस्याओं को उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी होने के साथ ही ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी।

Related Articles

Back to top button