छत्तीसगढ़रायपुर

सौम्या चौरसिया की मुश्किलें नहीं हो रही कम, 13 जनवरी तक बढ़ी रिमांड

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोर्ट ने सौम्या की न्यायिक रिमांड अवधि 11 दिनों के लिए बढ़ा दी है. सोमवार को रायपुर न्यायालय के विशेष कोर्ट में सौम्या की पेशी थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में बंद सौम्या की पेशी हुई. रायपुर कोर्ट ने न्यायिक रिमांड अवधि को 13 जनवरी तक बढ़ाया है. इसी के साथ कोर्ट ने पेशी की अगली तारिख 13 जनवरी तय की है.


कब हुई थी सौम्या की गिरफ्तारी: मुख्यमंत्री सचिवालय की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की सोमवार को विशेष कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सौम्या को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. फिर ईडी ने सौम्या को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने ईडी के आवेदन पर 4 दिन का रिमांड मंजूर किया. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने सौम्या को दोबारा 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड ही मंजूर की थी. 10 दिसंबर को ईडी ने सौम्या को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया. पूछताछ पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए ईडी ने फिर से 6 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 14 दिसंबर तक की रिमांड दी थी. इसके बाद 19 दिसंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने के साथ 2 जनवरी को पेशी की तारीख तय की गई. ऐसे में 2 जनवरी यानी सोमवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.

Related Articles

Back to top button