Chhattisgarh: बहुचर्चित मित्तल दंपत्ति हत्याकांड में DNA रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या हुआ खुलासा

रायगढ़. (Chhattisgarh) जिले के बहुचर्चित मित्तल दंपत्ति हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्याकांड मामले में डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है। मृतिका अंजू देवी के हाथ में मिले बाल का डीएनए आरोपी से मैच हो चुका है। गिरफ्तार आरोपी ही हत्याकांड के वास्तविक अपराधी है।

बता दें कि 22 सितंबक की दरमियानी राती लैलूंगा में राइस मिलर व्यवसायी मदन मित्तल और उनकी अंजू देवी का शव कमरे में मिला था। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें 3 नाबालिग थे। एक अन्य अभी भी फरार है। आरोपियों ने लूट के मंसूबे से इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी जानकारी पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दी थी। हालांकि पुलिस की कहानी पर किसी को भरोसा जरूर नहीं हुआ। पुलिस पर कहानी गढ़ने और निर्दोष को पकड़ कर जेल में डालने को लेकर लगातार किरकिरी भी हुई। इसके बाद बिलासपुर आईजी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। और डीएनए परीक्षण करने का फैसला लिया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लैलूंगा हत्याकांड को लेकर डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मृतका अंजू देवी के हाथ से बाल मिला था, उसका डीएनए आरोपियों में से एक नाबालिग से मैच कर गया है,हमने सैंपलिंग की प्रक्रिया में भी पारदर्शिता रखी थी.

Exit mobile version