
नितिन@रायगढ़. शहर के नए शनि मंदिर तिराहे पर स्थित कामगार मजदूरों के लिए आरक्षित भूमि में आज सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में कमगार मजदूर जमा हुए।
इसके बाद मजदूरों ने पूर्व कलेक्टर भीम सिंह के स्थानांतरण पर खुशियां जाहिर करते हुए आपस में मिठाइयां बांटी। यहां से एक रैली निकाल कर मजदूर नई कलेक्टर श्रीमती रानू साहु से मिलने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे।
यहां मजदूरों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर कलेक्टर मैडम को एक लिखित ज्ञापन सौपा। जिसमे उनसे निवेदन किया कि मजदूरों के लिए आरक्षित भूमि स्थल पर बारिश और धूप से बचने के लिए शेड निर्माण,पीने के साफ पानी की व्यवस्था,कार्यालय तथा शौचालय का निर्माण करवाएं। ताकि दयनीय स्थिति में रहकर प्रतिदिन रोजी मजदूरी खोजने वाले सैकड़ों मजदूरों का भला हो सके। मजदूरों ने बताया कि उक्त सभी आवश्यक निर्माणों के लिए वे पिछले कई सालों से प्रयास रत है परंतु हर बार उन्हें आश्वासन छोड़ कर और कुछ नहीं मिला है।