छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अगर आप की जान को खतरा था तो आप गए ही क्यों….आपकी एंजेसी कहां थी..क्या राजनीति करने गए थे….पीएम मोदी की सूरक्षा के चूक मामले पर सीएम का बयान

रायपुर. पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौसम खराब तो जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन कराया जब उन्हें पता है कि मौसम खराब है तो हेलीकॉप्टर से ले जाने की बात क्यों कहा। उन्होंने आगे कहा कि आप एयरपोर्ट पर आकर तय करते हैं कि सड़क मार्ग से जाना है. उन्होंने आईबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुफिया एंजेसी ने पहले जानकारी क्यों नहीं दी। आप पहले एंजेसियों पर कार्रवाई करें। और आखिरी बात जान बच गई आप पर हमला क्या हुआ था। और अगर सूचना थी कि जान को खतरा है तो आप गए क्यों..आपकी एंजेसी क्या कर रही थी। आप तो राजनीति करने गए थे। 

Chhattisgarh: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, कोरोना के खतरे के बीच जेल डीजी ने जारी किया आदेश

आगे उन्होंने कहा कि पहले से कह देते सड़क मार्ग से जाना है तो पंजाब पुलिस पूरे सड़क मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था करती. सड़क जाम में पीएम पहले भी फंस चुके हैं. तब जान का खतरा पीएम ने नहीं कहा. पंजाब में चुनाव है. किसान आंदोलन से भाजपा का वहां कोई अस्तित्व नहीं बचा. लोगों की सहानुभूति के लिए पीएम ने ऐसा किया है. ये बेहद दुर्भाग्यजनक है. पीएम को ऐसा ड्रामा नहीं करना चाहिए था. इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. भाजपा की नजरों में किसान कुछ नहीं है. इस तरह की राजनीति से पीएम की लोकप्रियता लगातार गिर रही है.

Related Articles

Back to top button