रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में बीते रविवार को सभी मंत्रियों के प्रभार जिले में फेरबदल किया गया। स्वास्थ्य़ मंत्री टीएस सिंहदेव को 12 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पहले दी गई थी. अब 5 विधानसभा क्षेत्र का प्रभार मिला है. (Chhattisgarh) मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ‘मेरे पास पहले साढ़े 12 विधानसभा का क्षेत्र था, अब केवल 5 विधानसभा क्षेत्र का प्रभार मिला है, हालांकि मुझे जहां बोलेंगे मैं वहां काम करूंगा।
(Chhattisgarh) मंत्री सिंहदेव ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां खड़े होने बोलेंगे वहां खड़ा हो जाऊंगा, एक खिलाड़ी की तरह खड़े होकर काम करूंगा। बाउंड्री, स्लिप, लॉन्ग ऑन जहां बोलेंगे खड़ा हो जाऊंगा।