छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर कवर्धा के लिए रवाना, जानिए क्या कहा दोनों मंत्रियों ने….

रायपुर। (Chhattisgarh) गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर कवर्धा के लिए रवाना हो चुके हैं। गृहमंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद स्थिति और कारणों की समीक्षा के लिए कवर्धा जा रहे हैं। कवर्धा जाने में कोई देरी नहीं हुई है। यहाँ से लगातार स्थिति पर नज़र रखकर हालातों की समीक्षा की जा रही थी। (Chhattisgarh) भाजपा भड़काने का काम करती है, इसलिए भाजपा वाले कवर्धा गए थे.
(Chhattisgarh) साथ ही मोहम्मद अकबर ने कहा कि कवर्धा में शांति व्यवस्था क़ायम है, स्थिति की समीक्षा के लिए कवर्धा हम कवर्धा जा रहे हैं.
वहीं पीएल पुनिया से कल रात हुई मुलाक़ात को लेकर गृहमंत्री ने कहा -इस मुलाकात की चर्चा होने जैसी कोई बात नहीं है, पुनिया हमारे प्रभारी हैं, उनसे पार्टी को लेकर सामान्य चर्चा और मुलाक़ात हुई.