रायपुर। (Chhattisgarh) गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव के काम की ट्वीट करके सराहना की है।
(Chhattisgarh) सुकमा जिले में बीते दिनों नक्सलियों ने रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था। (Chhattisgarh) सुकमा के एसपी केएल ध्रुव ने केरलापाल से बड़ेशेट्टी मोटरसाइकल में कटे हुए सड़क स्थल में पहुंचकर खुद मौजूद रहकर जनता की पीड़ा को दूर करते हुए उनके लिए रास्ता बनवाया।
Crime: नशे में धुत प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के किए टुकड़े-टुकड़े, ऐसे उठा मर्डर से पर्दा
मंत्री साहू ने केएल ध्रुव के इस काम की सराहना करते हुए लिखा कि "पुलिस विभाग पूरे समर्पण और अदम्य साहस से जनता की सेवा में लगी है ।"