छत्तीसगढ़

Chhattisgarh हाईकोर्ट बंद, 11 जनवरी से होगी वर्चुअल सुनवाई, काउंटर के माध्यम से दायर की जाएगी नई याचिकाएं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 11 जनवरी से मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी। यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान देते हुए लिया गया है। अब वकीलों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। सिर्फ जरूरत पड़ने पर वकील सीमित संख्या में हाईकोर्ट जा सकेंगे। फिलहाल, यह व्यवस्था 11 से 31 जनवरी तक रहेगी।

हाईकोर्ट परिसर में काउंटर के माध्यम से नई फाइलिंग यानी नई याचिकाएं और अपील दायर की जा सकेंगी। किसी विशेष बेंच के समक्ष सूचीबद्ध होने वाले मामलों की संख्या संबंधित बेंच की ओर से ही तय होगी। मामले की तत्काल सूची के लिए उल्लेख पर्ची न्यायिक रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Devbhog: छैला में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक पुराने घर में छापेमारी के दौरान विभाग ने जब्त किया 55 हजार का 17 नग सागौन चिरान

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मुख्यालय के बाहर आवाजाही की भी अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button