
रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. हत्या की वारदात डीएसपी अधिकारी के घर से 100 मीटर दूर अंजाम दिया है. और शव को झाड़ियों फेंककर फरार हो गया. बताया ये भी जा रहा है कि. आरोपी नशे का आदी था। बीते शुक्रवार को भी 10:30 बजे बच्चों को अपने साथ घूमने के नाम पर लेकर निकला। इसी दौरान बच्चों की गला घोटकर हत्या कर दी, और फिर किसी को शक न हो इसलिए परिजनों के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक करता रहा।