Chhattisgarh: किसानों के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री का उपवास, कहा- आंदोलन जारी रहने तक एक दिन का करेंगे उपवास
रायपुर। (Chhattisgarh) किसानों के समर्थन में आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिन के उपवास पर हैं। निवास कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपवास के दौरान सिंहदेव सामान्य प्रशासनिक-राजनीतिक कामकाज जारी रखेंगे। यह उपवास आंदोलनरत किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए प्रतीकात्मक होगा।
(Chhattisgarh) इस मौके पर सिंहदेव ने कहा कि किसानों के लिए आवाजा उठानी चाहिए। यह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए हैं। (Chhattisgarh) आगे उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में एक दिन उपवास करेंगे। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती और आंदोलन चलता है।
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
टीएस सिंहदेव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ 23 दिसम्बर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। सिंहदेव ने लिखा, जो हाथ हमें अन्न देते हैं उनको मोदी सरकार ने ठंढ में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।