छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया पलटवार, कहा- हमने कहां का आंकड़ा छिपाया?

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना को लेकर जमकर सियासत हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है।
(Chhattisgarh)मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि रमन सिंह का आरोप पूरी तरह निराधार है। (Chhattisgarh)रमन सिंह बताएं कि हमने कहां का आंकड़ा छिपाया? अगर आंकड़ा छूट गया तो रिकॉर्ड कर लेंगे।
बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा छिपाया जा रहा है। मौत के आंकड़ों को छिपाकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी करे।