
गयानाथ@कोरबा। कटघोरा वन विभाग की टीम ने बेबी एलीफेंट को मारकर खेत में दफनाए जाने के मामले को सुलझा लिया है। इस वारदात की साजिश स्थानीय जनपद सदस्य ने रची थी। इसी के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में एक नाबालिग सहित 12 पकड़े गए हैं, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार। वन विभाग की टीम ने वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया है।
V.O 1..
वन मंडल कटघोरा अंतर्गत वन परीक्षेत्र पसान के जल्के सर्किल के ग्राम बनिया में दिनांक 20 अक्टूबर को एक 2 वर्षीय शावक हाथी के मृत होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। उच्छाधिकारियों के निर्देश पर व कटघोरा उपमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में वन अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि बनिया गाव के एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने मृत हाथी को चोरी छुपे खेत में दफना दिया और उस पर पुनः फसल लगा दी यह तथ्य भी जांच के दौरान सामने आया की स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनपद सदस्य द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर को वन विभाग को यह धमकी दी गई थी कि वह हाथियों को मार देगा। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। गोपनीय ढंग से हाथी का शव दफनाने के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है साथ ही मामले का मुख्य आरोपी जनपद सदस्य कोमल सिंह अभी भी फरार है।