नसरल्लाह की हत्या के बाद हाशिम सफीद्दीन बना हिजबुल्लाह का नया चीफ

बेरूतः सैय्यद हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत हो जाने के बाद अब हाशिफ सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। वह हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। नसरल्लाह की हत्या होने के बाद सफीद्दीन को ही हिजबुल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। आज हाशिम सफ़ीद्दीन को हिज़्बुल्लाह चीफ बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया। वह हिजबुल्लाह के सबसे प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं और शिया मुस्लिम आंदोलन के संरक्षक ईरान के साथ उनके गहरे धार्मिक और पारिवारिक संबंध हैं। सफीद्दीन अपने करिश्माई नसरल्ला से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन वह उससे कई साल छोटा है। हिज़्बुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है। मगर सूत्र ने बताया कि सफीद्दीन ग्रे-दाढ़ी रखता है और चश्मा लगाता है। वह ही हिजबुल्लाह के इस शीर्ष पद के लिए “सबसे संभावित” उम्मीदवार था।