Chhattisgarh: खुशखबरी ! अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सीएम ने गृह विभाग की बैठक में किया फैसला, सालों की मांग आज हुई पूरी

रायपुर। (Chhattisgarh) पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। गृह विभाग की बैठक में सीएम ने फैसला लिया है। लंबे समय से पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे थे। जिस पर सीएम बघेल ने मुहर लगा दिया है।

बैठक में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम ने जल्द से जल्द एप जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने सख़्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को हुक्काबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि  हुक्का बार दोबारा चालू न हो पाएं.

Ambikapur: अब जवाब दीजिए जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

बता दें कि (Chhattisgarh) बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , डीजीपी डीएम अवस्थी समेत पुलिस और गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version