Chhattisgarh

Chhattisgarh: जांजगीर को 1082.4 करोड़ रुपये के कई कार्यों की सौगात,1051 हितग्राहियों को वितरित की सामग्री

रायपुर। (Chhattisgarh)  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इनमें से 292.10 करोड़ रूपए के 419 कार्यो का लोकार्पण एवं 820.93 करोड़ रूपए के 836 कार्यो का भूमि पूजन किया। बघेल ने कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 1051 हितग्रहियो को सामग्री एवं अनुदान राशि के चेक का वितरण किया।

(Chhattisgarh) इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पंचायज एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंह देव, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक राम कुमार यादव, इंदु बंजारे और केशव चन्द्रा, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की अध्यक्ष यनिता चंन्द्र रविशेखर भरद्वाज सहित रवि पाण्डे,  चोलेश्वर चंद्राकर, मंजू सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवागंन, कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी पारूल माथुर, सहित कई नागरिक उपस्थित थें।

मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपये के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य,  मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना – 12.431 करोड़ रूपयें के 26 कार्य,  स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपयें के 02 कार्य,  आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपयें की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपये  के चार कार्य  लोक निर्माण विभाग के 200 करोड  रूपये के 24 कार्य,  स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपयें के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपयें  के 334 कार्यों शामिल है।

 इसी प्रकार आज जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रुपए के 228 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड रुपए की 68 कार्य, जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपए के 04 कार्य,  स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपयें के 03 कार्य,   मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15.56 करोड़ रूपयें के 12 कार्य शामिल है। इसी प्रकार क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपये के 132 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपयें की लागत के 370 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 89.045 करोड़ रूपये के 16 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपयें की लागत के 03 कार्यों शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button