VIDEO: जब जर्जर सड़कों पर स्कूटी से निकले सांसद और कलेक्टर…देखें

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर में सड़कों के खस्ताहाल को लेकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और कलेक्टर विलास भोसकर ने स्कूटी में बैठकर सड़कों का निरीक्षण किया। दरअसल अंबिकापुर शहर के अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही खरसिया नाका से दरिमा चौक के बीच पल नहीं होने की वजह से खेतों का पानी सड़क पर आ रहा है। जहां बरसात के दिनों में घुटनों से ज्यादा पानी भरा हुआ है। राहगीर गड्ढे में ही जाकर गिर रहे हैं। जिसकी शिकायत लगातार सरगुजा सांसद एवं जिला प्रशासन से की जा रही थी। लेकिन लोकसभा सांसद की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद सरगुजा पहुंचे सांसद चिंतामणि महाराज ने तत्काल अंबिकापुर शहर के खस्ताहाल सड़कों का कलेक्टर के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है साथ ही बरसात खत्म होने के बाद सड़कों का डामरीकरण भी किया जाएगा।