रायपुर

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया का निधन, कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। (Chhattisgarh) सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लालजीत राठिया के पिता मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे खाद्य सहित अनेक महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया के निधन पर(Chhattisgarh)  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है तथा यह भी कामना करता है कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे।

इन्होंने दी श्रंद्धाजलि

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन में मंत्री रहे खाद्य सहित अनेक महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व मंत्री  चनेश राम राठिया के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।

UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे खाद्य सहित अनेक महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सम्हालने वाले पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम ए इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button