Chhattisgarh: पूर्व सीएम ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- वैक्सीन के लिए लाइन और दारू “ऑनलाइन” यही है कांग्रेस की पहचान

रायपुर। (Chhattisgarh) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और  पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह  ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि….छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था नहीं दिखती….  बस दारू “ऑनलाइन” जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है।काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती। -(Chhattisgarh) टेस्टिंग के लिए लाइन -अस्पताल के लिए लाइन -ऑक्सीजन के लिए लाइन -इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन -वैक्सीन के लिए लाइन बस दारू “ऑनलाइन” यही है कांग्रेस की पहचान।

Exit mobile version