Chhattisgarh: राज्य सरकार के दावे पर पूर्व सीएम ने कसा तंज, कहा- बंद कीजिये छल व धोखे का खेल, किसे दिए, कहां दिए 5 लाख नौकरियां?

रायपुर। राज्य में बेरोजगारी का दर कम होने के राज्य सरकार के दावे पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने एक अखबार में छपी डिग्रीधारी युवती की नौकरी ना मिलने पर आत्महत्या की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जी आपके रोजगार के झूठे विज्ञापनों ने युवाओं को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है। आपके झूठे प्रचार के सिस्टम ने इस युवती की हत्या की है। बन्द कीजिये छल व धोखे का खेल। उनहोंने पूछा है कि बताइए, किसे दिए, कहां दिए 5 लाख नौकरियां? 2500 रुपये बतौर बेरोजगारी भत्ता भी दे देते तो यह नौबत नहीं आती।

Delhi के गाजीपुर फूल बाजार में मिला आईईडी, NSG ने किया डिफ्यूज

Exit mobile version