
रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धारा 144 का हवाला देकर एयरपोर्ट के भीतर ही रोक लिया. इसके विरोध में सीएम एयरपोर्ट के अंदर ही धरने पर बैठ गए. इसे लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जानबूझ कर कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं, (Chhattisgarh) उन्हें सीएम के नाते कानून तोड़ना बिल्कुल भी उचित नहीं है. छत्तीसगढ़ में घटनाएं हो रही है. वहां जाने के लिये समय नहीं है. यूपी के लिए बहुत पीड़ा हो रही है, क्योंकि कुछ प्रभार मिल गया है.
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) उत्तर प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाईअड्डे से वापस लौटा दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री वापस दिल्ली रवाना हो गए, जहां अगली रणनीति पर चर्चा होगी। भूपेश बघेल 2 बजे के करीब लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे थे। वहां से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिली तो फर्श पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं से उन्होंने जूम एप के जरिए पत्रकारों से चर्चा भी की।
धारा-144 लागू है इसलिए नहीं निकलने दिए बाहर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वे जब हवाई अड्डे से निकल रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कहा गया धारा-144 लगी है, इसलिए वे हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकल सकते। मैंने उनसे पूछा कि धारा-144 तो लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर जाने से कैसे रोका जा सकता है।
सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि जब लखनऊ में धारा 144 लागू है, तो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कैसे हुआ
अधिकारियों ने कहा- लखनऊ में भी धारा-144 लगी है। मैंने पूछा कि जब यहां धारा-144 लगी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कैसे हो गया। उसके बाद अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन उन लोगों ने हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया। बताया जा रहा है, काफी मशक्कत के बाद अफसरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली जाने के लिए मनाया। उसके बाद मुख्यमंत्री विशेष विमान से दिल्ली लौट गए.