देश - विदेश

Resignation: राज्य में पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया. इसके बाद गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा. दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. बताया जा रहा है कि नए मंत्री रविवार शाम शपथ ले सकते हैं. हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि कुछ ही मंत्री इस्तीफा देंगे और दोनों खेमों के नेताओं को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. लेकिन अब सभी मंत्रियों ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है.

Chhattisgarh: इन जिलों में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आज प्रदेश में मिले 24 नए मरीज, 19 हुए ठीक, देखिए बाकी जिलों का हाल

उधर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर पहुंच गए. अशोक गहलोत उनसे मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे. इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई थी. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. कल दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जाएंगे और वहां से सब कुछ तय होगा. माना जा रहा है कि मंत्री कल शाम चार बजे तक शपथ ले सकते हैं. (Resignation)  बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है.

Related Articles

Back to top button