Chhattisgarh
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ट्वीट कर दी छेरछेरा तिहार की बधाई, लिखा- छेरछेरा पुन्नी के जम्मो संगी संगवारी मन ला गाड़ा गाड़ा बधई
रायपुर। (Chhattisgarh) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीटर पर छेरछेरा तिहार की बधाई छत्तीसगढ़ी भाषा में दी। (Chhattisgarh) उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” लोक संस्कृति और पारंपरिक विरासत के तिहार छेरछेरा पुन्नी के जम्मो संगी संगवारी मन ला गाड़ा गाड़ा बधई “।
US-रोम में उपद्रव, भारतीय दूतावास पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़