छत्तीसगढ़महासमुंद

कार की सीट के नीचे बने चेंबर से निकला 7 .86 किलो सोना, महासमुंद में 5 गोल्ड तस्कर गिरफ्तार, 2 लग्जरी कार भी बरामद

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के रेहटीखोल जांच चौकी के पास सायबर सेल और सिघोड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 किलो सोना बरामद किया है. आरोपियों ने सोने को कार की सीट के नीचे बने चेंबर में छिपा रखा था। पुलिस ने तस्करी करने वाले सोने की बिस्किट और प्लेट बरामद किया है. तस्करी में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि कुछ लोग दो अलग-अलग कार में कोलकाता से महाराष्ट्र के लिए निकले थे। जिन्हें वहां चेकिंग के दौरान रेहटी खोल जॉच चौकी पर रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई, वाहन की सीट पर बने गुप्त चेंबर में 7 किलो 86 ग्राम सोना पाया गया है। अवैधानिक रूप से परिवाहन कर रहे 5 व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर मामले को डीआरआई भारत सरकार को सौंप रही है। पुलिस ने 102 की कार्रवाई कर 7 किलो 86 ग्राम सोना, 2 कार, 5 मोबाइल जप्त कर ली है।

Related Articles

Back to top button