रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिजली बिल हाफ का वादा जनता से करके लाभ उद्योगों को देने का आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल गजब के कलाकार है। (Chhattisgarh) घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के नये टेरिफ में 5-6% की वृद्धि कर करंट दे रहे हैं,
वही स्टील इंडस्ट्री की दरें 16% घटाकर बड़ी राहत देने में लगे हैं। ये भी गजब रीति-नीति है! बिजली बिल हाफ का वादा जनता से, और लाभ उद्योगों को।