छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने नारायणपुर हमले पर जताया शोक, ट्वीट कर शहीद जवानों को दी श्रंद्धाजलि

नारायणपुर। (Chhattisgarh) नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों का बस उड़ा दिया गया। इस घटना में 4 जवान शहीद हो गये हैं। हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।
(Chhattisgarh) ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये कायराना हमले में शहीद जवानों को नमन कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। (Chhattisgarh) दु:ख की इस घड़ी में वीर जवानों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है घायल जवानों को जल्द स्वस्थ लाभ प्राप्त हो।