छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने JCCJ प्रवक्ता को गमछा पहनाकर कांग्रेस में कराया प्रवेश, सीएम और मंत्रियों की बात नहीं सुनने पर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अंहकार बढ़ते जा रहा है, उनका अंत निश्चित

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दिग्विजय सिंह ने जेसीसीजे के प्रवक्त इकबाल अहमद रिजवी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया है. जिसके बाद जेसीसीजे प्रवक्ता इकबाल अहमद ने कहा कि आज मातृ संस्था में लौटा हूं.

(Chhattisgarh) इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे, रामगोपाल अग्रवाल और प्रदीप चौबे एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. रायपुर एयरपोर्ट से खैरागढ़ के लिए रवाना हो गए. शाम को डोंगरगढ़ दर्शन भी करने का कार्यक्रम है.

पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह के देहांत का समाचार सुनकर स्तब्ध रह गया. किसे मालूम था देवव्रत सिंह इतने जल्दी चले जाएंगे. हमने देवव्रत सिंह को बच्चे के रूप में देखा है. उनके निधन से बहुत गहरा दुख हुआ है.

Accident: दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल, अभिनेता सुशांत के परिवार के हैं मृतक

मुख्यमंत्री अदित्यनाथ को नसीहत दी

(Chhattisgarh) सीएम बघेल और मंत्रियों की बात केंद्र द्वारा नहीं सुने जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अहम और अहंकार में डूबी है, जिस तरह से उनका अहंकार बढ़ते जा रहा है, उनका अंत निश्चित है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि इतिहास और भूगोल मोदी से न पढ़ें.

Related Articles

Back to top button