Uncategorizedछत्तीसगढ़

Chhattisgarh: जंगल में लगी आग, हजारों पेड़-पौधे हुए स्वाहा, मगर मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग….पढ़िए पूरी खबर

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) लगातार वनों में आग लगने की घटना सामने आ रही है। लेकिन वन विभाग मौन है। मरवाही वनमंडल परिक्षेत्र के कारीआम और पिपरिया गाँव के जंगल में आग लग गई। आग लगने से हजारों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गये।

(Chhattisgarh) मगर वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने डिप्टी रेंजर को फोन के माध्यम से जानकारी दी। (Chhattisgarh) सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचने की बात कही।

बता दें कि यहां के बीटगार्ड की ड्यूटी अन्यत्र लगाई गई है, और यहां के डिप्टी रेंजर ही बीटगार्ड  के प्रभार में हैं। वहीं जंगल में इस तरह के भीषण आग लगने के बाद भी वन विभाग की टीम का नहीं पहुंचना यहां के प्रभार में रहे ऑफिसर की लापरवाही को उजागर करता है।

Related Articles

Back to top button