छत्तीसगढ़मुंगेली

420 क्विंटल अतिरिक्त धान जप्त , जानिए क्या है पूरा मामला

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार कस्टम मिलिंग का चावल समय पर भारतीय खाद्य निगम में जमा न करने तथा लापरवाही बरतने वाले राईस मिलर संचालक से 420 क्विंटल अतिरिक्त धान जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की गयी है। जिले के पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री में संचालित गणपति फूड प्रोडक्ट (राईस मिल) के संचालक के विरूद्ध ये कार्यवाही की गयी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में संबंधित एसडीएम,नायब तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा 16 जून को गणपति फूड प्रोडक्ट (राईस मिल) में दबिश दी गयी थी और उनके द्वारा धान एवं चावल का भौतिक सत्यापन किया गया था। जिसमें गणपति फूड प्रोडक्ट द्वारा वर्ष 2022-23 में निर्धारित मात्रा 38300 क्विंवटल के विरूद्ध 38720 क्विंटल धान स्टॉक में पाया गया। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राईस मिलर द्वारा धान एवं चावल के अभिलेख का संधारण व मिल माड्यूल में स्टाॅक की प्रविष्टि नहीं किया गया था। जांच में गणपति फूड प्रोडक्टस पेन्ड्री के प्रोपाईटर महेश कुमार अग्रवाल द्वारा छ्त्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन करना पाया गया। जिसके आधार पर अतिरिक्त धान को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button