छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: RIPA में वित्‍तीय अनियमितता की होगी जांच, भाजपा विधायक ने विधानसभा में पूछा सवाल

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन गुरुवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महात्मा गांधी रूरल औद्योगिक पार्क (RIPA) का मुद्दा गूंजा। भाजपा विधायक ने रीपा में अनियमितता की जांच को लेकर सरकार से सवाल पूछा।

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह और अजय चंद्राकर के सवाल पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस सरकार की महात्मा गांधी रूरल औद्योगिक पार्क (रीपा) की जांच होगी। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। कमेटी तीन महीने में रीपा में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। महालेखाकार से इसका आडिट भी कराएंगे।

पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 300 रीपा बनाए जाने थे, सभी बन गए हैं। पिछली बार रीपा के लिए 441 करोड़ रुपये का बजट स्‍वीकत था, जिसमें 260 करोड़ का भुगतान हुआ और शेष बचा है। मंत्री विजय शर्मा ने कहा, रीपा का आगे क्या करना है, इस पर भी गठित कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button