रायपुर। (Chhattisgarh) कई दिनों से बूढ़ा तालाब पर धरना दे रहे कोरोना योद्धाओं ने अब दिल्ली का रूख किया। वहां पहुंचकर कोरोना योद्धा राहुल गांधी से मिलेंगे और अपनी गुहार लगाएंगे। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना योद्धाओं ने दिन रात अपनी सेवाएं दी. जब संक्रमण का खतरा कम हुआ तो संविदा पर पदस्थ कर्मचारियों को हटाने की बात उठी.
अपनी हक की लड़ाई को लेकर कोरोना योद्धा बूढ़ा तालाब पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान शासन और प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई, लेकिन किसी प्रकार का कोई आश्वासन तक उन्हें नहीं मिला.
(Chhattisgarh) कोरोना योद्धा पिछले 63 दिनों से सेवा वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा आंदोलन को बर्बरता पूर्वक कुचला जा रहा है। लाठीचार्ज गिरफ्तार करके आंदोलन को जबरदस्ती स्थगित कराया गया।