बाल दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- अपने लक्ष्य के प्रति जुड़ जाइए, आप देश के भविष्य

रायपुर, बाल दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में बाल दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, द्वारिका यादव स्कूल शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ एस भारतीयदासन उपस्थित रहे इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का सीएम भूपेश बघेल ने अवलोकन किया इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर इस मौके पर “सुग्घर पढ़वैया” योजना का शुभारंभ किया ।
बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं । वहीं उन्होंने आगे कहा बच्चे देश के भविष्य हैं उनका लालन-पालन हमें अच्छे ढंग से करना चाहिए । यही जो मौका है जहां बच्चे सीखते हैं, चाहे स्कूल हो घर हो जहां कहीं भी हो यह जीवन भर काम आता है ।. बच्चों से मैं यही कहना चाहूंगा खूब खेलो खूब पढ़ो लिखो प्रात काल उठकर पढ़ाई करें मां-बाप के काम पर हाथ बटाए पढ़ने के साथ-साथ खेले भी सुबह शाम कम से कम आधा घंटा जरूर खेलें ताकि आपका शरीर स्वस्थ रहें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को आगे गुरु मंत्र दिया उन्होंने कहा मैं आप लोगों को एक गुरु मंत्र देने जा रहा हूं गुरु मंत्र यह है कि आप मुझ में क्या डाल रहे हैं और मुंह से क्या निकाल रहे हैं इसका अर्थ यह है कि कि मुंह में आप क्या खा रहे हैं इस पर आपका नियंत्रण होना चाहिए दूसरी बात मुंह से क्या निकाल रहे हैं इसका अर्थ यह है कि आप मुंह से बोल क्या रहे हैं शब्दों का चयन काफी सोच समझ कर करना चाहिए । इन दोनों बातों को आपने अपने जीवन में साथ लिया तो जीवन भर आपको कभी तकलीफ नहीं होगी
आज चाचा नेहरू की जयंती है जिन्होंने देश की लड़ाई में भाग लिया प्रथम पंक्ति के हमारे सेनानी रहे जिन्होंने 10 साल जवानी में जेल में बिताए आजादी मिलने के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने । प्रधानमंत्री ने देश में कई कार्यकारी योजना लाए जिसमें पंचशील, पंचवर्षीय योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सारे काम किए इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट का निर्माण कराया कई बड़े-बड़े बांध उन्होंने बनवाएं । उन्होंने शिक्षा और औद्योगिक की क्रांति की जिसमें देश में तरक्की की ऐसे चाचा नेहरू को हम सब याद करते हैं