छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: धान खरीदी में हो रही समस्याओं से परेशान थे किसान, 400 कर्मचारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

कवर्धा। (Chhattisgarh) जिले के सेवा सहकारी समिति के 400 .कर्मचारियों ने आज सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। कर्मचारियों ने सहकारी समिति के उप पंजीयक के नाम अपना इस्तीफा सौंपा है।
(Chhattisgarh) दरअसल 6 माह बितने के बाद भी जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं हुआ है। धान का उठाव नहीं होने पर केंद्र में तैनात कर्मचारियों को धान के लिये बारदान की कमी, हमाल की व्यस्था सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। (Chhattisgarh) इसी बात से नाराज कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की थी, जिसके बाद सेंट्रल पूल से केंद्र सरकार ने धान की खरीदी की थी, लेकिन बचे हुए धान का उठाव अब तक नहीं हो पाया है। बचे हुए धान अभी भी खरीदी केंद्रों में डंप हैं।