Chhattisgarh

Chhattisgarh: कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को दी विदाई, सीएम समेत मंत्री परिषद के सदस्यों ने खुशहाल जीवन की दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री ने कहा- चुनौती भरे कार्य में महत्वपूर्ण योगदान

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आरपी मण्डल को विदाई दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत मंत्री परिषद के सदस्यों ने उनके सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

(Chhattisgarh) मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक सोपान तय किए। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही।

आपको बता दें कि आरपी मंडल इसी महीने 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। राज्य सरकार ने आरपी मण्डल की सेवा वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा था। मगर अब तक लेटर केंद्र सरकार के पास लंबित है। मुख्य सचिव आर पी मण्डल का ये आखिरी कैबिनेट बैठक था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989  बैच के अधिकारी अमिताभ जैन का मुख्य सचिव बनना  लगभग तय हैं।

Related Articles

Back to top button