छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, मानकोट के जंगल से प्रेशर कुकर आईईडी बरामद

विनोद साहू@कांकेर। थाना आमाबेड़ा ग्राम मानकोट पहाड़ी क्षेत्रांतर्गत नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया है। सूचना पर डीआरजी 2 + थाना ताड़ोकी की संयुक्त टीम को गस्त/सर्चिंग में रवाना किया गया। सूचना स्थल ग्राम मानकोट जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में सर्च करने पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया 1 नग प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 5 किलोग्राम को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। जिससे नक्सलियों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम नही दिया जा सका।