
संदेश गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा एक छात्रा के भविष्य के साथ खेलने का आरोप छात्र के परिजनों ने लगाया है। आपको बता दें कि हाल ही में 10वीं और 12वीं का परिणाम शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किया गया है। टॉप टेन की सूची भी जारी किया गया है। दसवीं की छात्रा दीपाली राजपूत निवास महिमासागर वार्ड धमतरी जो कि मॉडल इंग्लिश स्कूल की छात्र है। जिनका नाम सूची में अंकित नहीं किया गया है।

दीपाली राजपूत ने बताया कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर टॉप टेन की सूची आने का प्रयास किया था और उसे हासिल भी कर लिया है लेकिन शिक्षा विभाग के लिस्ट में नाम अंकित नहीं किया गया है। दीपाली के माता-पिता ने भी शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि रुपाली ने 600 में से 586 अंक प्राप्त किए हैं जो कि 97.67 परसेंट लगभग होता है । शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के हिसाब से दीपाली का नाम मेरिट सूची में 5वें स्थान पर आना चाहिए था लेकिन विभाग द्वार नाम टॉप टेन की सूची में कहीं भी अंकित नहीं किया गया है। दीपाली राजपूत ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि उनका नाम मेरिट लिस्ट में टॉप दर्ज करने की मांग विभाग से की हैं।जिससे मेरी आगे की पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है।