रिकार्ड 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी, 19 हजार से अधिक किसानों ने बेचा धान, 294 करोड़ रुपये का भुगतान,

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रिकार्ड 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। इस साल जिले में 19 हजार 294 किसानों ने धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को 323 करोड़ मे से 294 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
प्रदेश सहित जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के साथ ही 31 जनवरी को खरीदी समाप्त हो गई, इस बार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान खरीदी हुई है। वर्ष 2024 की बात करें तो जिले में 17 हजार 985 किसान पंजीकृत हुए थे जिनसे 1 लाख 17 हजार 974 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था जबकि वर्ष 2025 में 17 हजार 985 किसान पंजीकृत हुए और इनसे 1 लाख 40 हजार 579 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। आंकड़े के अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में इस बार जिले में 22 हजार 604 मीट्रिक टन अधिक धान की खरीदी हुई है..धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत अब तक 294 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।