Chhattisgarh

Chhattisgarh: 4 जनवरी से छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन, 125 लोगों पर होगा ट्रायल, 5 संभागों में दिया जाएगा अंजाम, जाने पूरी प्रकिया

रायपुर। (Chhattisgarh) नए साल के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ में वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होगा. 4 जनवरी को 125 लोगों पर इसका ट्रायल होगा. प्रदेश के पांच संभागों में 25-25 लोगों पर ड्राई रन को अंजाम दिया जायेगा. जिनमें दुर्ग, अंबिकापुर, बस्तर, रायपुर, और बिलासपुर शामिल है.

(Chhattisgarh) ड्राई रन का मतलब इसमें कोरोना की वैक्सीन नहीं दी जाएगी। बल्कि कोरोना वैक्सीनेशन के समय लोगों को कैसे वैक्सीन दी जाएगी. इसकी प्रकिया इसमें करके देखा जाएगा। पूरे देश कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मार्कड्रिल शुरू हो चुका है.

Ambikapur: इस किसान की माली हालत देखकर आप भी कोसेगे सिस्टम को?….ग्रामीण की परेशानी उसी की जुबानी

(Chhattisgarh) बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जो एसओपी बनाया गया है, उसमें बहुत से काम ऑनलाइन सिस्टम से सॉफ्टवेयर के जरिए भी किए जाने हैं। सिस्टम एप सही तरीके से काम कर रहा है, या नहीं टीके के लिए चरणबद्ध तरीके से जो प्रक्रिया अपनाई जानी है वो कितने समय में पूरी हो रही है। इसके साथ ही आपात स्थितियों को लेकर किस तरह की जमीनी अड़चन आ रही है, ये सब भी करके देखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button