देश - विदेश

UP: कन्नौज में घायल लड़की का वीडियो बनाने के आरोप में भीड़ पर एफ़आईआर दर्ज

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक कोतवाली में एक एफ़आईआर दर्ज हुई है, जिसमें 23 अक्टूबर को घायल नाबालिग बच्ची का वायरल वीडियो बनाने और फ़ोटो खींचने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि बच्ची बाज़ार गई थी, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म हुआ. इसके बाद उसे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास फ़ेंक दिया गया. लेकिन उसकी मदद के बजाय भीड़ उसका वीडियो बना रही थी.

थोड़ी देर में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने उसे एक ऑटो में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. इन्होंने ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अपनी शिकायत में पुलिसकर्मी ने लिखा, “15 से 20 अज्ञात व्यक्ति उस बच्ची का वीडियो भी बना रहे थे और फ़ोटो खींच रहे थे. तब मैंने उन लोगों को रोका. इन व्यक्तियों द्वारा अत्यंत अमानवीय व्यवहार किया गया. नाबालिग पीड़िता की मदद न करते हुए उसकी निजता और गरिमा का हनन किया और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिससे उसकी पहचान उजागर हुई.”

एफ़आईआर में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई है. आपको बता दें कि इस मामले में पहले से ही दुष्कर्म का मामला दर्ज है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button