रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह असम दौरे से रायपुर लौट चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए असम चुनाव पर कहा कि भाजपा सरकार का 5 साल का कार्यकाल असम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। (Chhattisgarh) 60 महीने में 60 साल से ज्यादा काम असम में हुए हैं। पॉजिटिव रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में होगा। भाजपा पहले से ज्यादा बहुमत के आधार पर सरकार बनाएगी।
(Chhattisgarh) कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। अलग-अलग दलों के साथ अलग-अलग समझौते करती है। सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस कहती है।
कांग्रेस ने एक तरफ असम में घुसपैठियों को छूट दे रखी है। असम घुसपैठियों की वजह से ही बर्बाद हुआ है। मुझे नहीं लगता कांग्रेस असम में बहुत कुछ बेहतर कर पाएगी। भूपेश बघेल लगातार असम मे छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करते हैं। मैंने बताया है कि असल में छत्तीसगढ़ मॉडल क्या है।
जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात भूपेश बघेल कर रहे हैं। वहां पर मैंने असम के लोगों को बताया है कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल क्या है । छत्तीसगढ़ में आज आर्थिक दिवालियापन है। शराब माफिया कोल माफिया, लैंड माफिया काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है।
कोरोना पर बोले सीएम
कोरोना के बढ़ते मामले पर कहा कोरोना से पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है। उस स्थिति से मुकाबला करने के छत्तीसगढ़ में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। क्रिकेट के चलते 20 हजार की कैपेसिटी में 40 हजार लोगों को स्टेडियम में बैठाया गया। लोगों को स्टेडियम में भर दिया। यह काम सरकार के प्रमुख लोग करेंगे तो कहां से कोरोना से सुरक्षा होगी।