छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम शर्मा ने किया कांग्रेस नेता को फोन, जताया आभार; पढ़े पूरा मामला….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक संयुक्त अभियान चला रहे हैं। हालांकि इस अभियान को लेकर कांग्रेस के कई नेता आलोचना कर चुके हैं, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने हाल ही में इस पर अपना समर्थन दिया।
धनेंद्र साहू ने कहा था कि, “हर प्रदेशवासी चाहता है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो,” जिस पर राज्य के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें फोन किया। डिप्टी सीएम शर्मा ने धनेंद्र साहू को नक्सलवाद के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी और उनके इस सकारात्मक बयान की सराहना की। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में भी जानकारी दी।
धनेंद्र साहू ने डिप्टी CM को भरोसा दिलाया कि, “हम सभी नक्सलवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं।” इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि विपक्ष का सरकार के अच्छे कामों का समर्थन आदर्श राजनीति होती है। उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद के खिलाफ अभियान चल रहा है। वहीं, कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर श्री साव ने कहा कि कांग्रेस ने स्वार्थ और सत्ता के लिए संविधान का उल्लंघन किया। आज सत्ता से बाहर होने के बाद उन्हें संविधान याद आ रहा है, जो केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है।