Chhattisgarh
Chhattisgarh: कोरोना वैक्सीन का पहला खेप पहुंचा रायपुर, एयरपोर्ट से स्टेट वैक्सीन सेंटर के लिए रवाना

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में राजधानी पहुंच गई। 27 कार्टून वैक्सीन के पहले लॉट में पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से स्टेट वैक्सीन सेंटर के लिए रवाना होगी।
(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। जो आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। वहीं आज दोपहर में वैक्सीन फ्लाइट से छत्तीसगढ़ पहुंची है।(Chhattisgarh) जिसके बाद इन्हें स्टेट वैक्सीन सेंटर में रखा जाएगा। इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट बनाए गए हैं।
प्रदेश में टीकों के स्टोरेज व लॉजिस्टिक के लिए 630 एक्टिव कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस तैयार हैं। इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। वैक्सीन के परिवहन के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं।