Chhattisgarh दिल्ली कांग्रेस का एटीएम, पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के पलटवार में कहा- केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ दिल्ली कांग्रेस का एटीएम है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के हालातों से असम की जनता को भी रूबरू कराएंगे।
(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था, किसानों की हालत , बेरोजगारी भत्ता, शराब माफिया , सड़को की हालत और कांग्रेस के मेनिफेस्टो की सारी बातें असम की जनता को बताएंगे। जिन बातों को करके छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है की असम में हमारी सरकार रही है, और हमारे लोगों को गुमराह करने गए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री की असलियत असम के सामने रखने जा रहा हूं। छत्तीसगढ़ में किसान न्याय योजना की क़िस्त और कांग्रेस के आरोपो पर डॉ रमन सिंह ने किया पलटवार कहा केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट होती है।